14 DEC 2025
Photo: Yogen Shah
समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 1 दिसंबर को उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग शादी करके घर बसाया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
शादी के बाद समांथा को पहली बार पति राज निदिमोरु संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. फैंस उन्हें देखते ही रह गए.
Photo: Yogen Shah
समांथा एयरपोर्ट पर सिंपल कैजुअल लुक में दिखाई दीं. ब्लैक ट्राउजर संग उन्होंने ग्रे शर्ट को टीम अप किया.
Photo: Yogen Shah
ओपन हेयर और लाइट मेकअप में समांथा बेहद खूबसूरत लगीं. उनके चेहरे पर दिखी बड़ी सी मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
Photo: Yogen Shah
मगर नई नवेली दुल्हन समांथा ने ना ही मांग में सिंदूर लगा रखा था और ना ही गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था.
Photo: Yogen Shah
नई नवेली दुल्हन समांथा का इतना सिंपल लुक देख फैंस हैरान रह गए. मगर उन्हें खुश देखकर फैंस भी खुश भी हैं.
Photo: Yogen Shah
पति राज निदिमोरु संग समांथा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस दोनों को हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
Video: Instagram / Social Media
बता दें कि समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्य संग 2017 में हुई थी. मगर 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. अब एक्ट्रेस ने राज निदिमोरु संग दूसरी शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl