2 DEC 2025
Photo: Instagram @shilpareddy.official
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने दूसरी शादी करके अपना घर बसा लिया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा ने 1 दिसंबर को फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में सादगी से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा ने वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी. अब एक्ट्रेस की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने उनकी शादी की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
नई फोटोज में दू्ल्हा-दुल्हन समांथा और राज एक दूसरे में डूबे दिखाई दिए. दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आया.
Photo: Instagram @shilpareddy.official
न्यूलीवेड कपल शादी की फोटोज में रोमांटिक होते दिखे. समांथा और राज की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस उन्हें परफेक्ट कपल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @shilpareddy.official
लाल साड़ी में दुल्हन बनीं समांथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्ड नेकलेस, झुमके और कंगन पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @shilpareddy.official
सफेद कुर्ते पायजामे में राज निदिमोरु भी काफी जंच रहे हैं. दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
बता दें कि समांथा और राज दोनों की ये दूसरी शादी है. समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. मगर कुछ सालों बाद 2021 में ही उनका तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
तलाक के 4 साल बाद समांथा ने दूसरी शादी कर ली है. समांथा के पति राज का भी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. हालांकि, उन्होंने तलाक को कभी कंफर्म नहीं किया.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl