3 DEC 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग 1 दिसंबर को दूसरी शादी करके फिर से अपना घर बसा लिया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा और राज ने सादगी से मंदिर में शादी की. कपल ने अपने वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को गुड न्यूज भी दी. दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
शादी के बाद समांथा का ससुराल में ग्रैंड वेलकम हुआ. राज की बहन शीतल ने भाभी समांथा की परिवार संग खास फोटो शेयर करके उनका घर में स्वागत किया है.
Photo: Instagram @shilpareddy.official
राज की बहन शीतल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- हमें परिवार के तौर पर इस बात का बहुत गर्व है कि वो (राज-समांथा) आगे कैसे बढ़ रहे हैं.
Photo: Instagram @sheetalnidimoru
'शांत डिग्निटी, सच्चाई और उस मजबूती के साथ जो तभी आती है जब दो दिल एक ही रास्ता चुनते हैं.'
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
'हम एक परिवार के तौर पर पूरी तरह खुशी से और बिना झिझके उनके साथ खड़े हैं. हम हर तरह से उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं.'
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
बता दें कि समांथा और राज की शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले ही शामिल हुए थे. वेडिंग फोटोज में दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दिए.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl