बालिका वधू की 'आनंदी' ने की शादी, रो पड़ीं हिना खान, पति के भी निकले आंसू

8 OCT 2025

Photo: Instagarm @realhinakhan

'बालिका वधू' की आनंदी उर्फ अविका गौर ने 30 सितंबर को 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई. 

क्यों रोईं हिना खान?

Photo: Instagarm @avikagor

अविका और मिलिंद की शादी में न्यूलीवेड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल भी शामिल हुए थे. अविका की शादी को लेकर हिना ने बड़ा खुलासा किया है.

Photo: Instagarm @avikagor

ईटाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, अविका और मिलिंद की शादी में हिना खान काफी इमोशनल हो गई थीं, क्योंकि उन्हें रॉकी संग अपनी शादी याद आ गई थी. 

Photo: Instagarm @realhinakhan

हिना ने बताया कि अविका-मिलिंद की हल्दी सेरेमनी में वो और रॉकी इतना इमोशनल हो गए थे कि घर जाकर वो दोनों रो पड़े थे.

Photo: Instagarm @realhinakhan

हिना बोलीं- मुझे याद है जब रॉकी और मैंने शादी की थी, तो हम अपने पिता को काफी ज्यादा मिस कर रहे थे, क्योंकि जश्न में वो हमारे साथ नहीं थे. 

Photo: Instagarm @realhinakhan

'मैंने शादी की सारी रस्में अपने पिता का फोटो साइड रखकर पूरी की थीं, ताकि मैं उनकी मौजूदगी महसूस कर सकूं.'

Photo: Yogen Shah

'मिलिंद और अविका की शादी में उनके पेरेंट्स को उनके साथ देखकर हम इमोशनल हो गए थे.' 

Photo: Instagarm @realhinakhan

'मिलिंद और अविका के लिए सबसे बड़ी ब्लेसिंग यही है कि उनकी शादी के दिन उनके पेरेंट्स उनके साथ थे. उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, प्यार कर रहे थे. '

Photo: Yogen Shah