3 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
'बालिका वधू' फेम अविका गौर ऑफिशियली मिलिंद चंदवानी संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कपल ने पति, पत्नी और पंगा के सेट पर शादी रचाई.
PHOTO: Screengrab
अविका और मिलिंद की शादी का एपिसोड 11 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
PHOTO: Screengrab
नेशनल टीवी पर शादी का एपिसोड स्ट्रीम होने से पहले अविका ने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की है.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस ने हसबैंड मिलिंद संग एक वीडियो शेयर किया. वो कहती हैं कि आज हमारी लाइफ का बहुत बड़ा दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब शादी से पहले होगा.
PHOTO: Screengrab
आगे उन्होंने कहा- होगा भी और हमें आप सबको बताना पड़ेगा. मिलिंद कहते हैं कि अविका एक बार फिर सोच ले. मुझे तो फैमिली को बताने में डर लग रहा है. वो क्या कहेंगे कि छोटी सी उम्र में ये सब कर लिया.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका कहती हैं कि चार लोग बातें बनाएंगे. दुनियावालों के सामने लाने से पहले उनके ताने सुनने पड़ेंगे. मिलिंद कहते हैं कि इसको शादी के बाद बताएं, तो?
PHOTO: Instagram @avikagor
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि तब तक बहुत देर हो जाएगी. लोगों को दिखने भी लग जाएगा. कपल ने सस्पेंस बनाते हुए कहा- बहुत जल्द हमारा छोटा सा, नन्हा सा प्यारा सा यूट्यूब चैनल आने वाला है.
PHOTO: Screengrab
यानी अविका और मिलिंद ने इतना सस्पेंस सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब चैनल प्रमोट करने के लिए बनाया था. कपल के यूट्यूब चैनल का नाम Avika & Milind है.
PHOTO: Screengrab