8 Dec 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
टीवी एक्ट्रेस सारा खान इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग शादी रचाई है.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा की शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से हुई है. पहले उन्होंने सात फेरे लिए और फिर निकाह किया.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा अपनी शादी के फोटोज-वीडियोज लगातार फैंस संग शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने पति कृष पाठक संग नया वीडियो साझा किया है.
Photo: Instagram @ssarakhan
वीडियो में सारा और कृष मंडप पर एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वरमाला पहनाने के बाद दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे.
Photo: Instagram @ssarakhan
कृष ने अपनी दुल्हनिया सारा को माथे पर Kiss करके उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया. दोनों एक दूसरे संग काफी हैप्पी स्पेस में नजर आए.
Video: Instagram @ssarakhan
दू्ल्हे संग मंडप से रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- ये पल...ये फीलिंग...दुनिया में सबसे बेस्ट है.
Photo: Instagram @ssarakhan
फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और एक दूसरे के लिए उनका प्यार देख फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा खान की बात करें तो वो 36 साल की हैं. कृष पाठक संग ये उनकी दूसरी शादी है.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा की पहली शादी एक्टर अली मर्चेंट से बिग बॉस शो में हुई थी. मगर कुछ वक्त के बाद ही उनका तलाक हो गया था. अब सारा ने दूसरी शादी करके फिर से घर बसा लिया है.
Photo: Instagram @ssarakhan