24 AUG 2025
Photo: Instagram @colorstv
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में टीवी की जोड़ियां धमाल मचा रही हैं. कपल के बीच की खट्टी-मीठी नोकझोंक फैंस को एंटरटेनिंग लग रही है.
Photo: Instagram @colorstv
अब शो में न्यूलीमैरिड कपल हिना खान-रॉकी जायसवाल और अविका गौर- मिलिंद चंदवानी को खास टास्क दिया गया.
Photo: Instagram @colorstv
टीवी की इन दोनों जोड़ियों को खुद से काम करके पैसे कमाने थे और कमाए हुए पैसों से पतियों को अपनी पत्नियों के लिए रोमांटिक डेट प्लान करनी थी.
Video: Instagram @colorstv
दोनों जोड़ियों ने जगह-जगह भटकते हुए काम ढूंढा. हिना खान ने सड़क पर लगे ठेले पर गोलगप्पे बेचे. इसके अलावा हिना ने एक महिला के हाथ-पैर दबाए, जिसके बदले उन्हें पैसे मिले.
Photo: Instagram @colorstv
कमाए हुए पैसों से रॉकी ने हिना खान के लिए ऑटो रिक्शा में डेट नाइट प्लान की. ऑटो रिक्शा देखकर हिना खान काफी खुश हो गईं. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ऐसी डेट चाहती थीं.
Photo: Instagram @colorstv
रॉकी ने फिर ऑटो रिक्शा चलाई, जबकि हिना खान पीछे सीट पर बैठकर ऑटो राइड एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं.
Photo: Instagram @colorstv
डेट नाइट पर रॉकी ने हिना खान को जलेबी, कचौड़ी, वड़ा पाव, समोसे खिलाए. दोनों ने सड़क पर टेबल लगाकर चाय की चुस्की ली और सभी खाने की चीजों का लुत्फ उठाया.
Photo: Instagram @colorstv
वहीं, अविका और मिलिंद ने कमाए हुए पैसों से गरीब लोगों में फल बांटे और उनका आशीर्वाद लिया.
Photo: Instagram @colorstv
टीवी की मशहूर जोड़ियों की सिंपल और स्वीट डेट ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस दोनों जोड़ियों पर प्यार लुटा रहे हैं. वैसे आपको कौन सी जोड़ी ज्यादा पसंद आई?
Photo: Instagram @colorstv