14 OCT 2025
Photo: Instagram @avikagor
'टीवी की आनंदी' उर्फ अविका गौर अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. अविका ने रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लिए.
Photo: Instagram @avikagor
शादी के 14 दिन बाद अविका और उनके पति मिलिंद ने अब मैरिड लाइफ पर बात की है.
Photo: Instagram @avikagor
टेली रिपोर्टर संग बातचीत में अविका से पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है? इसपर अविका ने बताया- शादी के बाद मैं थोड़ी जिद्दी बन गई हूं.
Video: Instagram @avikagor
मुझे लगता है कि अब जिद्दी बनना मेरा हक है. मुझमें थोड़े बहुत पत्नी वाले बदलाव आए हैं. मगर मजा तो आ रहा है.
Photo: Instagram @avikagor
अविका की बात पर मिलिंद बोले- ये पत्नी है ना ये कर सकती हैं. इनका हक है जिद्दी होना. हालांकि, मिलिंद ने कहा कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आया है. बस थोड़ी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.
Photo: Instagram @avikagor
अविका ने ये भी बताया कि शादी के बाद ससुराल में अभी तक उनका न गृह प्रवेश हुआ है और न ही उनकी पहली रसोई की रस्म हुई है.
Photo: Instagram @avikagor
इस बारे में बात करते हुए अविका बोलीं- शादी के बाद पहली दिवाली पर मेरा गृह प्रवेश होने वाला है. पहली रसोई भी तभी होगी.
Video: Instagram @avikagor
'मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे बहुत सारे गिफ्ट्स मिलने वाले हैं. अविका बोलीं- मैं जब पहली रसोई करूंगी तो उसका गिफ्ट आएगा. गृह प्रवेश करूंगी तो उसका भी गिफ्ट आएगा.'
Video: Instagram @avikagor
अविका ने हनीमून प्लान्स भी बताए. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अभी अपना शो खत्म होने का इंतजार कर रही हैं. उनके पास कुछ फिल्मों के कमिटमेंट्स भी हैं.
Photo: Instagram @avikagor
अविका का कहना है कि वो काम से फ्री होकर हनीमून पर जाएंगी, क्योंकि वो लंबे हनीमून पर जाना चाहती हैं.
Photo: Yogen Shah