11 OCT 2025
Photo: Fan Club
'बालिका वधू' की आनंदी उर्फ अविका गौर इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. अविका ने 30 सितंबर को बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई.
Photo: Instagarm @colorstv
खास बात ये है कि अविका की शादी नेशनल टीवी पर कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर पूरे रीति-रिवाजों से हुई.
Photo: Instagarm @colorstv
शादी के बाद 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अविका की पहली रसोई की रस्म भी हुई. एक्ट्रेस की पहली रसोई को बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान ने स्पेशल बनाया.
Credit: Credit name
दरअसल, फराह खान शो में अविका और मिलिंद को अपना आशीर्वाद देने पहुंची थीं.
Video: Instagarm @colorstv
इस दौरान न्यूली मैरिड कपल अविका और मिलिंद ने साथ मिलकर स्टेज पर ही अपनी पहली रसोई की रस्म पूरी की. हालांकि, पहली रसोई में कपल ने क्या बनाया ये 11 और 12 अक्टूबर के एपिसोड में पता चल जाएगा.
Photo: Instagarm @colorstv
अविका और मिलिंद के अलावा बाकी सितारों ने भी कुकिंग की. फराह ने सबकी बनाई हुई डिशेज टेस्ट की और सबको अपने मजेदार अंदाज में फीडबैक भी दिया.
Video: Instagarm @colorstv
स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद शो में वड़ा बनाएंगे, मगर वो उसे जला देते हैं. स्वरा और फहाद की कुकिंग की फराह खान खूब खिल्ली उड़ाती हैं.
Photo: Instagarm @farahkhankunder