1 OCT 2025
Photo: Instagram@avikagor, @colorstv
'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर आखिर शादी के बंधन में बंध गई हैं. 28 साल की अविका ने रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर सात फेर लिए.
Photo: Instagram@avikagor
शादी से पहले अविका और मिलिंद के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी रियलिटी शो में धूमधाम से हुए.
Photo: Instagram@avikagor
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर अविका और मिलिंद की शादी से पहले का एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस हिना खान और देबिना बनर्जी दूल्हे राजा मिलिंद संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
Video: Instagram @colorstv
हिना और देबिना दूल्हे मिलिंद को शादी से पहले वॉर्निंग देती दिखाई दे रही हैं. हिना और देबिना बॉलीवुड सॉन्ग 'शादी बन गई उम्र कैद की सजा, न कर शादी ये बर्बादी' पर मिलिंद को टीज करते हुए देखी जा सकती हैं.
Photo: Instagram @colorstv
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- मिलिंद को मिली ये वॉर्निंग, शादी के बाद प्यार और पंगे की होगी नई शुरुआत. वीडियो पर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
Photo: Instagram@avikagor
शादी के बाद अविका ने अपने दूल्हे राजा मिलिंद चंदवानी संग वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं अविका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
Photo: Instagram@avikagor
वेडिंग फोटोज में अविका ने पति मिलिंद संग रोमांटिक पोज दिए. कैप्शन में उन्होंने लिखा- बालिका से वधू तक.
Photo: Instagram@avikagor
अविका ने ब्राइडल लुक में अपनी कुछ सोलो फोटोज भी शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ अविका ने कैप्शन में लिखा- अभी भी रो रही हूं और डांस कर रही हूं.
Photo: Instagram@avikagor