11 June 2025
Credit: Neil Nitin Mukesh
फिल्म 'जॉनी गद्दार' से नील नितिन मुकेश ने साल 2007 में करियर की शुरुआत की थी. इतने सालों में नील ने कुछ रोल्स किए, लेकिन वो कई इंटरव्यूज में ये बता चुके हैं कि उन्हें उनकी पसंद के रोल्स कभी ऑफर ही नहीं हुए.
नील ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बड़े स्टार्स को फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद बड़े रोल ऑफर होते हैं, लेकिन उनकी दो फिल्मं क्या फ्लॉप हुईं, उनसे कहा गया कि उनका करियर खत्म हो चुका है.
एक पैपराजी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नील ने कहा- कई एक्टर्स ने 10 फ्लॉप फिल्में दीं, वो भी लगातार. फिर भी उन्हें 11वीं फिल्म वो भी 100 करोड़ बजट की ऑफर हुई.
पर हम लोगों के लिए ऐसा रहा कि मैंने दो फ्लॉप फिल्में दीं और मुझे कहा गया कि मेरा करियर खत्म हो चुका है. आप घर बैठो. ये गलत है.
क्या आपको नहीं पता है कि उस बड़े एक्टर ने 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं और आप तब भी उसको काम दे रहो हो. 11वीं फिल्म देकर उसका कमबैक करवा रहे हो.
आपका करियर खत्म हो गया इसका क्या मतलब है? अगर फिल्म नहीं भी चली तो आप हमारे काम को देखो. वो कोई नहीं देखता है.
बल्कि हम लोगों को खरी-खोटी सुनाई जाती है. लोग मजे लेते हैं. ये बात गलत है. आप कभी काम देखकर सोच-समझकर बोलो. वो सही है.