9 Oct 2025
PHOTO: Instagram @bhatt_neil
'गुम है किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है.
PHOTO: Instagram @bhatt_neil
लंबे समय से दोनों के तलाक की चर्चा है. ऐश्वर्या ने इस साल अकेले ही गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की. काफी समय से कपल को साथ भी नहीं देखा गया.
PHOTO: Instagram @bhatt_neil
महीनों से साथ ना दिखने की वजह से नील और ऐश्वर्या के तलाक की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच एक्टर को बुधवार को मुंबई में स्पॉट किया गया.
PHOTO: Instagram @bhatt_neil
मुंबई की सड़कों पर नील किसी मिस्ट्री गर्ल संग घूमते दिखे. कैमरा देखते ही मिस्ट्री गर्ल तेजी से आगे बढ़ी. वहीं नील पैप्स से बचते दिखे.
Video: Instagram @buzzzookaspotlight
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नील संग दिखी मिस्ट्री गर्ल उनकी दोस्त है. बाकी दोनों के बीच क्या रिश्ता है, वही बता सकते हैं.
PHOTO: Instagram @bhatt_neil
नील और ऐश्वर्या की लव स्टोरी 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर शुरू हुई थी. कुछ महीनों की डेटिंग के बाद नील और ऐश्वर्या ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया.
PHOTO: Instagram @bhatt_neil
ऐश्वर्या और नील ने 'बिग बॉस 17' में बतौर कपल एंट्री ली थी. शो में दोनों के बीच तमाम लड़ाई-झगड़े देखने को मिले. ऐश्वर्या को पति संग उनके बर्ताव के लिए ट्रोल भी किया गया था.
PHOTO: Instagram @bhatt_neil