'निकालो इसे', तलाकशुदा हीरो के प्यार में 21 साल की हसीना? रिश्ते पर उठे सवाल-किसी की पत्नी...

24 Sep 2025

(Photo: Instagram @ashnoorkaur, @humarabajaj24)

बिग बॉस 19 में हर गुजरते दिन के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते भी बदल रहे हैं. शो में ड्रामे का लेवल इंटेंस होता जा रहा है. 

एक्ट्रेस पर उठे सवाल

Photo: Instagram @colorstv

बीते दिन शो में घर के कैप्टन अभिषेक बजाज का हाउस ड्यूटी को लेकर फरहाना संग झगड़ा देखने को मिला. अभिषेक ने फरहाना से कहा कि दो दिन से उनके कपड़े बाथरूम में पड़े हैं.

Photo: Instagram @humarabajaj24

बहसबाजी में दोनों के बीच की लड़ाई बढ़ गई. फरहाना लड़ाई में अभिषेक की करीबी दोस्त अशनूर को भी घसीट लाईं. ऐसे में अशनूर भी फरहाना पर चिल्लाने लगीं. 

Photo: Instagram @colorstv

फरहाना ने गुस्से में अभिषेक को गधा कैप्टन, बैल बुद्धि तक कह दिया. अभिषेक और फरहाना की लड़ाई का नेहल सीक्रेट रूम से लुत्फ उठाती नजर आईं. 

Photo: Instagram @colorstv

नेहल ने अशनूर को टारगेट करते हुए बोला- अशनूर को निकालो घर से बाहर. उसका कोई काम नहीं है घर में किसी की बीवी बनने के अलावा. 

Photo: Instagram @colorstv

अशनूर के लिए नेहल का ये कमेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. नेशनल टीवी पर एक लड़की के लिए इस तरह का कमेंट करने पर लोग नेहल को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बता दें कि 21 साल की अशनूर को शुरुआत से ही तलाकशुदा हीरो अभिषेक बजाज से लिंकअप किया जा रहा है, क्योंकि दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. 

Video: Instagram @colorstv