सांवली रंगत, खराब ड्रेसिंग सेंस, फैट से हुई फिट एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान यूजर्स

28 Sep 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नेहल चुडासमा काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. फैन्स के बीच इनकी चर्चाएं भी हो रही हैं. सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड करती नजर आती हैं. 

नेहल का ट्रांसफॉर्मेशन

Photo: Screengrab

लेकिन करियर के पढ़ाव पर नेहल ने काफी चैलेंजेज फेस किए हैं. साल 2018 में नेहल ने मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब जीता था. 

Photo: Screengrab

नेहल का सोशल मीडिया पर एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहले काफी हैवी नजर आ रही हैं. सांवली रंगत दिख रही है. 

Photo: Screengrab

फैशन का भी उन्हें कुछ खास पता होता नहीं लग रहा है. पर जब मिस यूनिवर्स में जाने के लिए नेहल तैयारी करती हैं तो उनका पूरा हुलिया बदल जाता है.

Photo: Screengrab

नेहल सांवली से गोरी नजर आ रही हैं. वजन भी उन्होंने काफी घटाया हुआ लगता है. इसके अलावा उनका ड्रेसिंग सेसं भी कमाल का नजर आता है. 

Photo: Screengrab

फैन्स नेहल का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक रहे हैं. एक ने लिखा है कि इन्हें क्या हुआ. ये तो नॉर्मल लड़की से डीवा और बेब बन गई हैं. 

Photo: Screengrab

एक और यूजर ने लिखा- इनकी फिटनेस कमाल की मजर आ रही है. काफी मेहनत से इन्होंने अपनी ये फिगर अचीव की है. 

Photo: Screengrab