28 Sep 2025
Photo: Screengrab
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नेहल चुडासमा काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. फैन्स के बीच इनकी चर्चाएं भी हो रही हैं. सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड करती नजर आती हैं.
Photo: Screengrab
लेकिन करियर के पढ़ाव पर नेहल ने काफी चैलेंजेज फेस किए हैं. साल 2018 में नेहल ने मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब जीता था.
Photo: Screengrab
नेहल का सोशल मीडिया पर एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहले काफी हैवी नजर आ रही हैं. सांवली रंगत दिख रही है.
Photo: Screengrab
फैशन का भी उन्हें कुछ खास पता होता नहीं लग रहा है. पर जब मिस यूनिवर्स में जाने के लिए नेहल तैयारी करती हैं तो उनका पूरा हुलिया बदल जाता है.
Photo: Screengrab
नेहल सांवली से गोरी नजर आ रही हैं. वजन भी उन्होंने काफी घटाया हुआ लगता है. इसके अलावा उनका ड्रेसिंग सेसं भी कमाल का नजर आता है.
Photo: Screengrab
फैन्स नेहल का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक रहे हैं. एक ने लिखा है कि इन्हें क्या हुआ. ये तो नॉर्मल लड़की से डीवा और बेब बन गई हैं.
Photo: Screengrab
एक और यूजर ने लिखा- इनकी फिटनेस कमाल की मजर आ रही है. काफी मेहनत से इन्होंने अपनी ये फिगर अचीव की है.
Photo: Screengrab