29 Aug 2025
Photo: Instagram @nehalchudasama9
फिटनेस कंस्लटेंट और मॉडल नेहल चुडासमा रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही हैं. शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और ये दर्शकों के बीच अपनी जगह बना पाने में सफल हो रहा है.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि नेहल, अशनूर कौर को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए रोने लगती हैं. नेहल कहती हैं कि लाइफ में अगर एक बंदे ने उनका साथ दिया है तो वो उनके भाई हैं.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
नेहल कहती हैं कि मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने भाई की बदौलत हूं. मेरे गुजराती पिता ने मुझे या मेरे सपनों को कभी सपोर्ट नहीं किया.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
17 साल की थी, जब मुझे मुंबई के अंधेरी से रीजनल पेजेंट के लिए कॉल आई थी. मुझे बोरिवली में रहना था और मेरे पास पैसे नहीं थे.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
मैंने ये बात भाई को बताई और उसको कहा कि मैं नहीं जा सकती, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं. हमारे घर के पास एक कॉलेज में एग्जाम सुपरवाइज करना था.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
तो वो करके मेरे भाई ने एक दिन में 100 रुपये कमाए. उसने ये काम 4 दिन किया और 400 रुपये लाकर मुझे दे दिए. कहा कि जा और पार्टिसिपेट कर.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
मेरे पास 2 जोड़ी कपड़े थे, लेकिन हिम्मत आ गई थी. सिर्फ पैसों की तंगी को ही मैंने नहीं झेला, बल्कि बॉडी इमेज और रिजेक्शन का भी सामना किया.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
मैं एक एथलीट थी, पर ओवरवेट भी थी. 3 महीने में मैंने 20 किलो वजन कम किया. फिर पापा मेरी 18 साल की उम्र में शादी करवाना चाहते थे.
Photo: Instagram @nehalchudasama9
मुझे जिम ज्वॉइन करने से रोका, मैं पार्क में वर्कआउट करती थी तो वहां लड़के मुझे ताने मारते थे. बाद में मुश्किल से जिम ज्वॉइन कर पाई. कड़ी मेहनत आपको जगह तक तो लेकर जाती ही है.
Photo: Instagram @nehalchudasama9