शादी के 12 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, झेले 3 मिसकैरेज, बोली- लोगों ने...

20 NOV 2025

PHOTO: Instagram @nehamarda

नेहा मर्दा उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी में आने वाली मुश्किलों का कभी जिक्र नहीं किया. पहली बार एक्ट्रेस ने मदरहुड और प्रेग्नेंसी को लेकर दिल से बात की है.

नेहा मर्दा का छलका दर्द

PHOTO: Instagram @nehamarda

जोश टॉक के प्लेटफॉर्म पर उन्होंने मां बनने की जर्नी शेयर की है. वो कहती हैं कि सब मुझे यही कहते थे कि बहुत हो गया काम वाम. अब फैमिली पर भी ध्यान दो. 

PHOTO: Instagram @nehamarda

कब करोगी? ये एक पेटेंट लाइन होता था. किसी पार्टी में जाती थी, तो आंटी कहती थीं कि कब तक अकेले आती रहोगी.

PHOTO: Instagram @nehamarda

मुझे ऐसा लगता था कि आयुष तो आए हैं मेरे साथ. मुझे एहसास हुआ कि यहां आयुष की बात नहीं हो रही है. सब पीठ-पीछे यही बात करते थे कि नेहा से बोलो अब कर ले. वक्त हाथ से जा रहा है. 

PHOTO: Instagram @nehamarda

मुझसे कहा जाता था कि काम वाम तो होता रहेगा. ये (बच्चा) करना भी जरूरी है. मैंने ये सब बहुत ज्यादा सुना है. बहुत ज्यादा करियर ओरिएटेंटेड है. 

PHOTO: Instagram @nehamarda

मैंने इन 12 सालों में कभी किसी को नहीं बोला कि मैं किस चीज गुजरी हूं. क्योंकि मैं किसी की दया नहीं लेना चाहती थी. मैंने नहीं बताया कि मैं तीन बार मिसकैरेज से गुजर चुकी हूं. 

PHOTO: Instagram @nehamarda

मैंने शादी के 3 साल बाद, 6 साल बाद और 9 साल में मिसकैरेज झेला. शादी के 12वें साल में मैंने बेटी को जन्म दिया, तो अलग केयर शुरू हुई. क्योंकि ये पूरी फैमिली के लिए खास मोमेंट था. 

PHOTO: Instagram @nehamarda

मैं अपने 20s में नहीं थी. मैं 34 साल की थी. इसलिए प्रेग्नेंसी काफी नाजुक थी. सब बहुत ख्याल करते रखते थे. लोग कहते थे कि ये नहीं करना. वो नहीं करना.

PHOTO: Instagram @nehamarda

12 साल बाद जब मैं बेटी की मां बनी, तो ये अलग सुकून था. ये वो एहसास था, जो मैंने कभी महसूस नहीं किया था. मां बनने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया. वो Phitku ब्रांड की मालकिन हैं. 

PHOTO: Instagram @nehamarda