टॉप के ऊपर ब्रालेट- पहने 2 पायजामे, लुक पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़, यूजर्स बोले- ये कैसा फैशन?

8 July 2025

Photo: Neha Kakkar Instagram

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ फैंस की फेवरेट हैं. उन्हें हमेशा फैंस का खूब प्यार मिलता है. लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ?

क्यों ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़?

Photo: Neha Kakkar Instagram

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने बीते दिन अपनी नई स्टेज परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं. मगर नेहा का लुक देख कुछ लोगों का सिर ही चकरा गया. 

Photo: Neha Kakkar Instagram

नेहा कक्कड़ तस्वीरों में व्हाइट क्रॉप टॉप के ऊपर ब्लू ब्रा पहने दिखाई दीं. टॉप के ऊपर ब्रा पहनने का लॉजिक लोगों को समझ नहीं आया. 

Photo: Neha Kakkar Instagram

इतना ही नहीं, नेहा एक साथ दो ट्रैक पैंट्स भी पहने दिखीं. दोनों ट्रैक पैंट्स को उन्होंने फ्लॉन्ट भी किया, जिसमें से एक पैंट को उन्होंने लूज ही रखा था. 

Photo: Neha Kakkar Instagram

नेहा हाथ में वायरल लबूबू डॉल भी लिए नजर आईं. ओपन हेयर में वो स्टनिंग लगीं. नेहा के फैंस को उनका लुक कूल लग रहा है. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Photo: Neha Kakkar Instagram

लेकिन कई यूजर्स को नेहा का टॉप के ऊपर ब्रा पहनना समझ नहीं आया. यूजर्स नेहा के कपड़ों का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. 

Photo: Neha Kakkar Instagram

एक यूजर ने लिखा- ये कौन सा फैशन है लोवर के नीचे लोवर और टॉप के ऊपर ब्रा. दूसरे ने लिखा- ड्रेसिंग सेंस जीरो है.

Photo: Neha Kakkar Instagram

एक और यूजर ने लिखा- टी-शर्ट के ऊपर ब्रा कौन पहनता है? वैसे नेहा कक्कड़ का ये फैशन सेंस आपको कैसा लगा?

Photo: Neha Kakkar Instagram