17 DEC 2025
Photo: Instagram @nehakakkar
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ संग मिलकर नया गाना 'लॉलीपॉप... कैंडी शॉप' रिलीज किया है.
Photo: Instagram @nehakakkar
'लॉलीपॉप' गाना रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. गाने के लिरिक्स पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. नेहा कक्कड़ के डांस मूव्ज को भी लोग वल्गर बता रहे हैं.
Photo: Instagram @nehakakkar
फैंस को तो नेहा का गाना, लुक और डांस सबकुछ पसंद आ रहा है. लेकिन कई लोग उनके गाने और डांस मूव्ज की आलोचना कर रहे हैं.
Video: Instagram @nehakakkar
लोग नेहा कक्कड़ के 'लॉलीपॉप' गाने को देश की संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं. सिंगर के डांस स्टेप्स को भी अश्लील बताया जा रहा है.
Photo: Instagram @nehakakkar
'लॉलीपॉप' गाने को लेकर नेहा कक्कड़ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि वो कोरियन कल्चर को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं.
Video: Instagram @minexspace_
नेहा और टोनी कक्कड़ के गाने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग नेहा पर भड़क रहे हैं.
Photo: Instagram @nehakakkar
एक यूजर ने नेहा को ट्रोल करते हुए कहा- नेहा अपना करियर खराब करने पर तुली हुई हैं. नाम-काम सब खराब कर रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- इससे अच्छे लिरिक्स तो ढिंचैक पूजा के होते हैं.
Photo: Instagram @nehakakkar
एक और यूजर ने लिखा- नेहा गाने के जरिए अश्लीलता पर उतर रही हैं. इनका पहला गाना कितना अच्छा था. कुछ लोगों का कहना है- डांस स्टेप्स बकवास हैं.
Photo: Instagram @nehakakkar