Nehupreet Wedding

नेहा कक्कड़ के बेहद खूबसूरत वेडिंग आउटफिट्स

नेहा की शादी के फंक्शन की शुरुआत हल्दी सेरेमनी से हुई थी. उन्होंने शिल्पी आहूजा का डिजाइन पहना था.

Image Credit- Instagram

मेहंदी सेरेमनी में नेहा ने अनीता डोंगरे का बनाया ऑउटफिट पहना था. वह अपने आउटफिट्स में ज्म रही थीं.

Image Credit- Instagram

नेहा ने अपनी गुरुद्वारा वेडिंग के लिए सब्यसाची का गिफ्ट किया लहंगा पहना था. यह बेहद खूबसूरत था.

Image Credit- Instagram

शादी के फंक्शन के लिए नेहा ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक का बनाया लहंगा पहना था. इसमें वह गजब लगीं.

Image Credit- Instagram

शादी के रिसेप्शन के लिए नेहा ने अनीता डोंगरे का बनाया आउटफिट पहना था. इस ऑउटफिट के चर्चे खूब हुए.

Image Credit- Instagram