12 साल बड़े हीरो की बांहों में नेहा कक्कड़, पानी में किया डांस, फैन्स बोले- शादीशुदा हो...

4 Sep 2025

PHOTO: Screengrab

37 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके गानों का क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है.

 नेहा-डिनो की केमिस्ट्री ने किया सरप्राइज 

PHOTO: Screengrab

5 सितंबर को नेहा अपना नया म्यूजिक वीडियो 'पानी में लगाई आग' रिलीज करने वाली हैं. सॉन्ग रिलीज से पहले उन्होंने इसका टीजर शेयर किया है.

PHOTO: Screengrab

'पानी में लगाई आग' गाने में नेहा उम्र में उनसे 12 साल बड़े हीरो डिनो मोरिया संग रोमांस करती दिखेंगी.

PHOTO: Screengrab

टीजर में नेहा, डिनो की बांहों में रोमांटिक होती दिखीं. पानी में दोनों का रोमांस फैन्स के दिलों में खलबली मचा गया.

PHOTO: Screengrab

डिनो और नेहा की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैन्स के लिए सॉन्ग रिलीज का इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है.

PHOTO: Screengrab

टीजर पर कमेंट करते हुए फैन्स ने कहा कि वाकई पानी में आग लगा दी. दूसरे ने कहा कि गजब केमिस्ट्री है. वहीं एक ने लिखा कि नेहा आप शादीशुदा हो. 

PHOTO: Screengrab

कुछ फैन्स ने नेहा के एक्सप्रेशन और उनकी आवाज की तारीफ की. वहीं कुछ डिनो को शर्टलेस देखकर सरप्राइज हैं. नेहा और डिनो मोरिया के गाने ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है. 

Video: Instagram @nehakakkar