12 साल बड़े हीरो संग दिए सिजलिंग पोज, ट्रोल हुईं मशहूर सिंगर, बोली- सक्सेस के लिए...

6 Sep 2025

Photo: Instagram @nehakakkar

सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपना नया सॉन्ग 'तू प्यासा है' रिलीज किया है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा, 12 साल बड़े डीनो मोरिया संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं.

ट्रोल हो रहीं नेहा कक्कड़

Photo: Instagram @nehakakkar

दोनों के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री को देख फैन्स हैरान हो रहे हैं. काफी चर्चाएं भी वो कर रहे हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स नेहा को ट्रोल भी कर रहे हैं.

Photo: Instagram @nehakakkar

सॉन्ग रिलीज के दौरान नेहा ने सेल्फ लव को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी. खुद को 'हॉट लड़की' का टैग दिया था. फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया था.

Photo: Instagram @nehakakkar

पर कुछ लोगों को नेहा की ये बात भी रास नहीं आई. इन्हीं ट्रोल्स को जवाब देते हुए नेहा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है- सक्सेस की कीमत नफरत होती है. 

Photo: Instagram @nehakakkar

ऑथेन्टिसिटी की कीमत डिस्लाइकिंग से चुकानी पड़ती है. अगर आप खुद को बेहतर कर रहे हैं तो उतना ही आप अकेले पड़ते रहते हैं. नेहा की इस पोस्ट के बाद फैन्स के बीच हलचल मच गई है. 

Photo: Instagram @nehakakkar

बता दें कि नेहा ने पिछले काफी समय में अच्छा-खासा वजन घटा लिया है. वो खुद को पहले ही तरह फिट महसूस कर रही हैं वो भी सालों बाद. 

Photo: Instagram @nehakakkar

नेहा का डीनो मोरिया संग रोमांस फैन्स के बीच काफी पॉपुलर भी रहा है. 'तू प्यासा है' गाने को आदिल सेख ने डायरेक्ट किया है. फैन्स के बीच ये वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @nehakakkar