30 Oct 2025
Photo: Instagram @nehadhupia
एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने 40s में हैं. इन्होंने अंगद बेदी से शादी की थी. दोनों के 2 बच्चे हैं. एक बेटी महर और एक बेटा, गुरिक.
Photo: Instagram @nehadhupia
नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं. लेकिन उनकी सेहत पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि वो खुले विचार की थीं.
Photo: Instagram @nehadhupia
शादी होने के कुछ ही महीने के बाद नेहा ने बेटी को जन्म दिया. देखा जाए तो दोनों ही प्रेग्नेंसी में नेहा ने काफी वजन बढ़ाया.
Photo: Instagram @nehadhupia
हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा ने पोस्टपार्टम के दौरान बढ़े वजन और उसपर झेली बॉडीशेमिंग पर खुलकर बात की.
Photo: Instagram @nehadhupia
नेहा को ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जब न्यूज में चीजें आने लगीं तो उन्हें आगे आकर बोलना पड़ा. नेहा ने Galatta India संग बातचीत में कहा- मुझे ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ा.
Photo: Instagram @nehadhupia
मैंने उस समय बॉडीशेमिंग के खिलाफ आवाज इसलिए भी उठाई थी क्योंकि किसी को तो आवाज बनना पड़ता. मुझे लगा कि आप किसी महिला को बॉडीशेम नहीं कर सकते जो पोस्टपार्टम से गुजर रही हो.
Photo: Instagram @nehadhupia
अगर आप किसी भी वजह से प्लस साइज की महिला हैं, तो इससे किसी को क्या फर्क पड़ता है. क्या ही असर होता है. इसलिए मैंने वहां आवाज उठाई थी.
Photo: Instagram @nehadhupia