नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय

1 JAN 2026

Photo: Instagram @nehadhupia

फिल्मी सितारों के बीच नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. नेहा धूपिया ने फैमिली संग नया साल सेलिब्रेट किया.

नेहा ने दी नए साल की बधाई

Photo: Instagram @nehadhupia

वो पति अंगद बेदी और दोनों बच्चों संग वेकेशन पर हैं. इंस्टा पर नेहा ने इस धमाकेदार वेकेशन की फोटोज पोस्ट की हैं.

Photo: Instagram @nehadhupia

नेहा ने कैप्शन में लिखा- ...और इसी के साथ 2025 खत्म होता है. 2026 में ग्रेस और आभार के साथ कदम रख रही हूं.

Photo: Instagram @nehadhupia

फोटोज में नेहा का पति संग रोमांटिक अंदाज देखने को मिलता है. दोनों ने समंदर किनारे लिपलॉक किया है.

Photo: Instagram @nehadhupia

एक्ट्रेस ने बिकिनी के ऊपर लॉन्ग श्रग कैरी किया है. वो समंदर किनारे पति और बच्चों संग चिल कर रही हैं.

Photo: Instagram @nehadhupia

नेहा नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. वहीं अंगद कैजुअल लुक में नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री दमदार दिखी है.

Photo: Instagram @nehadhupia

नेहा ने दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया है. वो और अंगद जहां एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते दिखे, वहीं उनके बच्चे खेलने में बिजी थे.

Photo: Instagram @nehadhupia

नेहा और अंगद की शादी 2018 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. दोनों ने गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया था.

Photo: Instagram @nehadhupia