45 साल की एक्ट्रेस, PCOS से परेशान? 21 दिन इस चैलेंज को करेंगी फॉलो, पाएंगी छुटकारा

26 Sep 2025

Photo: Instagram @nehadhupia

एक्ट्रेस नेहा धूपिया फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद नेहा का ट्रांसफॉर्मेशन चौंका देने वाला नजर भी आया है. 

नेहा ले रही ये ड्रिंक

Photo: Instagram @nehadhupia

हाल ही में नेहा ने बताया कि वो 21 दिन के लिए एंटी-इंफ्लेमेट्री डायट फॉलो करने वाली हैं. ये एक तरह की डायट नहीं बल्कि चैलेंज है. 

Photo: Instagram @nehadhupia

सुबह खाली पेट एक ड्रिंक बनाकर पीनी होती है, जिसकी मदद से कोई भी महिला PCOS से छुटकारा पा सकती है. नेहा ने ये चैलेंज लिया है. 

Photo: Instagram @nehadhupia

दरअसल, हाल ही में नेहा ने एक लाइव किया था, जिसमें डायटीशियन ने उन्हें ये ड्रिंक पीने की सलाह दी. इसे फॉलो कर नेहा काफी खुश हैं. 

Photo: Instagram @nehadhupia

ड्रिंक का नुस्खा इस प्रकार है- एक कच्ची हल्दी का छोटा सा पीस लें. उसमें एक क्यूब कच्चा अदरक डालें. 5-7 काली मिर्च, एक छोटा चम्मच कलौंजी, एक छोटा चम्मच घी या नारियल का तेल डालकर पी लें.

Photo: Instagram @nehadhupia

नेहा पिछले कुछ दिनों से इस ड्रिंक को पी रही हैं और वो खुद के अंदर काफी बदलाव भी देख रही हैं. नेहा ने बाकी की महिलाओं को भी इसे ट्राय करने की सलाह दी है. 

Photo: Instagram @nehadhupia

बता दें कि नेहा हाल ही में 45 साल की हुई हैं. अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वो पति अंगद बेदी के साथ मालदीव्स गई थीं. इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं. 

Photo: Instagram @nehadhupia