26 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डीप नेक क्रॉप टॉप पहने एयरपोर्ट पहुंचीं दिखीं 40 की सिंगर, ट्रोल्स बोले- नाला सोपारा की स्टार
नेहा भसीन हुईं ट्रोल
बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं सिंगर नेहा भसीन अक्सर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब नेहा को एयरपोर्ट पर देखा गया.
नेहा भसीन ने यहां डीप नेक वाला क्रॉप टॉप पहना हुआ था. हॉल्टर नेक वाले इस टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहनी थी.
क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक लोअर और पिंक कैप पहनी थी. नेहा का ये लुक काफी कूल था, लेकिन कई यूजर्स को रास नहीं आया.
नेहा का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई यूजर्स उन्हें इसकी वजह से बातें सुनाने में लगे हैं.
एक यूजर ने पूछा कि एयरपोर्ट पर ऐसे कपड़े सिंगर को पहनने किसने दिए. तो दूसरे ने उन्हें शर्म करने को कहा.
कुछ यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस ओटीटी के बाद से नेहा का दिमाग खराब हो गया है, तो कुछ ने उन्हें नाला सोपारा की स्टार बता दिया है.
बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स इसमें उर्फी जावेद को भी घसीट लाए हैं. उन्होंने कहा कि अब तो उर्फी का राज चल रहा है. सब उन्हीं के जैसे कपड़े पहन रहे.
नेहा भसीन बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं. उन्होंने धुनकी, कुछ खास, जग घूमेया संग कई हिट गानों को गाया है.
ये भी देखें
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल
21 की उम्र में खुद की कमाई से बनाया घर, लग्जरी देख चौंके यूजर्स, बोले- महल से कम नहीं...
हर्ष ने बबीता जी संग किया फ्लर्ट, कमर पर रखा हाथ, गुस्साईं भारती ने पति को मारा थप्पड़