26 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डीप नेक क्रॉप टॉप पहने एयरपोर्ट पहुंचीं दिखीं 40 की सिंगर, ट्रोल्स बोले- नाला सोपारा की स्टार
नेहा भसीन हुईं ट्रोल
बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं सिंगर नेहा भसीन अक्सर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब नेहा को एयरपोर्ट पर देखा गया.
नेहा भसीन ने यहां डीप नेक वाला क्रॉप टॉप पहना हुआ था. हॉल्टर नेक वाले इस टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहनी थी.
क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक लोअर और पिंक कैप पहनी थी. नेहा का ये लुक काफी कूल था, लेकिन कई यूजर्स को रास नहीं आया.
नेहा का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई यूजर्स उन्हें इसकी वजह से बातें सुनाने में लगे हैं.
एक यूजर ने पूछा कि एयरपोर्ट पर ऐसे कपड़े सिंगर को पहनने किसने दिए. तो दूसरे ने उन्हें शर्म करने को कहा.
कुछ यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस ओटीटी के बाद से नेहा का दिमाग खराब हो गया है, तो कुछ ने उन्हें नाला सोपारा की स्टार बता दिया है.
बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स इसमें उर्फी जावेद को भी घसीट लाए हैं. उन्होंने कहा कि अब तो उर्फी का राज चल रहा है. सब उन्हीं के जैसे कपड़े पहन रहे.
नेहा भसीन बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं. उन्होंने धुनकी, कुछ खास, जग घूमेया संग कई हिट गानों को गाया है.
ये भी देखें
'तुम मेरी धड़कन...', BF की बांहों में रोमांटिक हुईं सुजैन खान, अर्सलान ने किया Kiss
'बिग बॉस' फेम कपल की हुई सगाई? एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझसे तो पूछो...
'अंगूरी भाभी' बनकर लौटीं शिल्पा शिंदे, शुभांगी के काम पर बोलीं- सबके बस की बात नहीं...
अर्चना को होने वाली बहू ने बुलाया 'आंटी', खफा हुईं कॉमेडियन, बोलीं- ये कोई तरीका है?