30 DEC 2025
Photo: Instagram @nehabhasin4u
सिंगर नेहा भसीन ने कभी बच्चा ना करने का फैसला लिया है. म्यूज़िक प्रोड्यूसर समीर उद्दीन से उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और वो अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही हैं.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
नेहा 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन मां नहीं बनना चाहती हैं. इसकी वजह कहीं ना कहीं वो अपने पति को बताती हैं. उनका कहना है कि ऐसे क्रिएटिव आदमी को शादी ही नहीं करनी चाहिए.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
नेहा ने रश्मि देसाई से बातचीत में कहा कि उन्होंने जानबूझकर माता-पिता न बनने का फैसला किया है.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
उन्हें कभी अपने बच्चे नहीं चाहिए थे. उनका मानना है कि विरासत सिर्फ बायोलॉजिकल हो- ये जरूरी नहीं है.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
नेहा ने कहा- हमें कभी अपने बच्चे नहीं चाहिए थे. इसका कोई खास कारण नहीं है. बस हम दोनों ऐसा महसूस करते हैं कि हम अपनी मोह-माया अपने साथ ही खत्म करके जाना चाहते हैं.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
लेगेसी जरूरी नहीं कि सिर्फ बायोलॉजिकल ही हो. ये हमारे लिए पूरी तरह पर्सनल चॉइस है और हम इस फैसले के साथ पूरी शांति में खड़े हैं.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
नेहा ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा- ईमानदारी से कहूं तो समीर जैसे लोग, प्यार के साथ कह रही हूं, उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग तारीफ या अटेंशन नहीं चाहते.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
मुझे अपनी पूरी जिंदगी में अक्सर गलत समझा गया है, लेकिन इस शादी में कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. वो मेरी कई कमियों को स्वीकार करते हैं और मैं उनकी.
Photo: Instagram @nehabhasin4u
नेहा बोलीं- जैसे मैंने ये मान लिया है कि समीर सुबह 4–5 बजे तक काम करता रहेगा. आप उसे जहां छोड़ते हैं, 12 घंटे बाद भी वहीं बैठे मिलेंगे.
Photo: Instagram @nehabhasin4u