15 Sep 2025
Photos: Instagram @riddhimakapoorsahniofficial
कपूर खानदान में इस समय खुशी और जश्न का माहौल है. नीतू कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी आज (15 सितंबर) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Photos: Instagram @riddhimakapoorsahniofficial
रिद्धिमा कपूर 45 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उनकी मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बेटी के लिए एक लविंग पोस्ट शेयर की है.
Photos: Instagram @riddhimakapoorsahniofficial
नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लव. आप मेरी सनशाइन, मेरा गर्व, मेरी खुशी हो.
Photos: Instagram @neetu54
करीना कपूर ने भी बहन रिद्धिमा के 45वें बर्थडे पर प्यारी सी पोस्ट शेयर करके उनपर प्यार लुटाया है. करीना ने रिद्धिमा और करिश्मा कपूर संग अपने बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
Photos: Instagram @kareenakapoorkhan
तस्वीर में करीना, करिश्मा और रिद्धिमा को पहचानना भी मुश्किल है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटी. आपका ये बर्थडे अब तक का सबसे बेस्ट रहे.
Photos: Instagram @kareenakapoorkhan
रिद्धिमा के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो बेटी समायरा, मां नीतू और पति संग मिलकर केक काट रही हैं. रिद्धिमा खुशी से झूमती दिखीं.
Video: Instagram @ishan_chadha
रिद्धिमा कपूर की बात करें तो उनका जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ था. साल 2006 में रिद्धिमा ने बिजनेमसमैन भरत साहनी से शादी रचा ली थी. रिद्धिमा-भरत की एक बेटी भी है, समायरा, जिसके वो काफी क्लोज हैं.
Photos: Instagram @riddhimakapoorsahniofficial