2 Nov 2025
Photo: Screengrab
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बीते साल अक्तूबर के महीने में बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत किया था. नीना गुप्ता नानी बनी थीं.
Photo: Screengrab
बेटी मसाबा के साथ नीना मुंबई में रहती हैं. हालांकि, वो अपने हसबैंड से मिलने उत्तराखंड भी जाती रहती हैं. काम के सिलसिले में मुंबई आती हैं.
Photo: Instagram @neena_gupta
नीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने नातिन मतारा के साथ खेलते हुए की एक झलक फैन्स को दिखाई.
Photo: Instagram @neena_gupta
मतारा, अपनी नानी नीना गुप्ता का नाम लेने लगी हैं. वो एक साल की हैं, लेकिन बोलने लगी हैं. नीना का जब मतारा ने नाम लिया तो एक्ट्रेस काफी खुश हुईं.
Photo: Instagram @neena_gupta
नीना, मतारा को काफी सारी चीजें सिखा रही हैं. उन्हें ओम् का उच्चारण करना सिखा रही हैं. सांस लेना सिखा रही हैं. योगा सिखा रही हैं.
Photo: Instagram @neena_gupta
इसके अलावा नीना, मतारा का सामने पुराने गाने भी गुनगुनाती अक्सर नजर आती हैं. नीना, बेटी मसाबा की पूरी मदद कर रही हैं.
Photo: Instagram @neena_gupta
नीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आई थीं. अनुपम खेर के साथ इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, जबकि दोनों फिल्म में बचपन के दोस्त दिखे.
Photo: Instagram @neena_gupta