करोड़पति सिंगर के पैसों पर नीलम की निगाहें, करेंगी दूसरी शादी, शहबाज बोले- गोल्ड डिगर

31 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

भोजपुरी हसीना नीलम गिरी बिग बॉस हाउस में अच्छा गेम खेलती दिख रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में उनके गेम में काफी सुधार देखा जा रहा है.

दूसरी शादी करेंगी नीलम गिरी?

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

शो में उनका कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल संग अच्छा बॉन्ड है. हाल ही के एपिसोड में वो कुनिका से दूसरी शादी पर बात करती दिखीं.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

 नीलम कहती हैं कि मुझे अमाल जैसा लड़का चाहिए. उसके पास पैसा है. मैं उस जैसे इंसान से शादी कर सकती हूं.

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी हसीना कहती हैं कि वो फिल्मी बैकग्राउंड से भी है. कुनिका, नीलम की बात से सहमत नजर आईं.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

कुनिका ने नीलम से कहा कि आज की लड़कियों को पैसे देखकर शादी करनी चाहिए. मैं ऐसा नहीं कर पाई, लेकिन आज की लड़कियों को ऐसा करना चाहिए. 

PHOTO: Screengrab 

नीलम की बातों पर रिएक्ट करते हुए शहबाज ने उन्हें गोल्ड डिगर कहा. 

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस ने शहबाज से कहा कि तुम भी लोगों के पास जाकर कहते हो कि अगर शो जीतो, तो प्लीज मुझे भी पैसे देना. फिर तुम में और मुझमें क्या फर्क है.

PHOTO: Screengrab 

शहबाज ने नीलम से कहा कि तुमने साबित कर दिया कि आजकल प्यार नाम की चीज नहीं रही. लोग सिर्फ पैसा देखते हैं.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_