शादीशुदा एक्टर से नीलम ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी? तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दिक्कत नहीं... 

17 Nov 2025

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

नीलम गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. भोजपुरी सिनेमा में हर एक्ट्रेस का नाम किसी ना किसी हीरो के साथ जोड़ दिया जाता है.

अफेयर पर नीलम ने तोड़ी चुप्पी

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

नीलम गिरी को लेकर कहा गया कि उन्होंने निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव से गुपचुप शादी कर ली है, जबकि वो पहले से शादीशुदा थे.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

भोजपुरी हसीना ने अफेयर और सीक्रेट वेडिंग पर चुप्पी तोड़ी है. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रवेश जी मेरे अच्छे दोस्त हैं.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

हमारा एक गाना बहुत हिट हो गया था. इसके बाद निरहुआ एंटरटेनमेंट में मुझे और काम मिला, तो मैंने किया. मैं यहां काम करने के लिए हूं, काम करूंगी.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या बातें बना रहे हैं. लोगों को नाम जोड़ना है, तो जोड़ेंगे ही. वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

नीलम से पूछा गया कि जब खबर आई कि आपने शादीशुदा प्रवेश से शादी की है, तो क्या रिएक्शन था. जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे उनकी पर्सनल लाइफ से लेना देना नहीं है. 

PHOTO: Instagram @neelamgiri_

एक्ट्रेस कहती हैं कि मुझे काम से मतलब है. मैं पवन जी और खेसारी जी के साथ भी हद में रहती हूं. वो लोग भी मेरा सम्मान करते हैं.

PHOTO: Instagram @neelamgiri_