10 NOV 2025
Photo: Instagram @Neelamgiri
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भले ही शो से एविक्ट हो गई हों, लेकिन अब तक की उनकी जर्नी काफी शानदार रही.
Photo: Instagram @Neelamgiri
नीलम बिग बॉस में नाम कमाने आई थीं, लेकिन यहां आने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा होने लगी. कहा गया कि वो तलाकशुदा हैं.
Photo: Instagram @Neelamgiri
नीलम ने भी शो में एक बार जिक्र किया था कि उनका उनके पति से अब कोई रिलेशन नहीं है. लेकिन अब उनके परिवार ने उनकी पर्सनल लाइफ के राज खोले हैं.
Photo: Instagram @Neelamgiri
नीलम की मां ने बताया कि उन्होंने लव मैरिज की थी. लेकिन वो कुछ ठीक नहीं चल रही है. उसकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ दिक्कतें हैं.
Photo: Instagram @Neelamgiri
हालांकि नीलम का परिवार नहीं चाहता कि उनकी शादी की उनकी गैर-मौजूदगी में ज्यादा बातें हों, इसके बाद नीलम की बड़ी बहन निशा ने कहा कि ये उसका पर्सनल मैटर है.
Photo: Instagram @Neelamgiri
वो जब बाहर आएगी तो खुद इस बारे में बात करेगी. बिग बॉस में जाने से पहले भी वो सारी सच्चाई उन्हें बता के गई है. उसने अपनी शादी को लेकर कुछ नहीं छुपाया है.
Photo: Instagram @Neelamgiri
निशा ने आगे कहा कि- लेकिन ये सच है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी परफेक्ट नहीं रही है. उसका रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड है. तो वो खुद से बात करेगी.
Photo: Instagram @Neelamgiri
नीलम के पिता ने बताया कि एक्ट्रेस ने अपने लिए मुंबई में आशियाना बनाने की तैयारी कर ली है. वो एक प्लैट बुक करके शो में गई हैं.
Photo: Instagram @Neelamgiri
मालूम हो कि, नीलम गिरी ने शो में बताया था कि उनका तलाक हो चुका है. उनकी शादी में कभी खुशी नहीं थी. ये एक दर्दनाक अनुभव था.
Photo: Instagram @Neelamgiri