करोड़पति सिंगर के प्यार में भोजपुरी एक्ट्रेस, TV पर किया इजहार, पूछा- पटेगा क्या?

20 SEP 2025

Photo: Instagram @colorstv

मशहूर सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस में काफी अच्छा कर रहे हैं. शो में वो अपनी खास जगह बना चुके हैं.

अमाल के प्यार में नीलम?

Photo: Instagram @colorstv

शो में अमाल की तान्या मित्तल संग बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. मगर अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. 

Photo: Instagram @colorstv

भोजपुरी हसीना नीलम गिरी बीते एपिसोड में अमाल से फ्लर्ट करती हुई नजर आईं. नीलम ने जीशान कादरी और दोस्त तान्या मित्तल से कहा कि वो अमाल संग फ्लर्ट करना चाहती हैं.

Photo: Instagram @colorstv

नीलम बोलीं- पटा लें क्या अमाल को? पर लगता है कि नहीं पटेगा. मगर ट्राई मारती हूं. 

Video: Instagram @colorstv

जीशान और तान्या ने भी नीलम को अमाल संग फ्लर्ट करने को कहा. नीलम फिर अमाल से बेलीं- आप अच्छे वाले गुंडे लगते हो?

Photo: Instagram @colorstv

नीलम फिर अमाल को प्यार से गले भी लगाती हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. हालांकि, नीलम, अमाल के साथ सिर्फ प्रैंक ही करती हैं. 

Photo: Instagram @colorstv

वहीं, जब अमाल को नीलम के बारे में पता चलता है तो वो कहते हैं कि बाहर वो किसी को पसंद करते हैं. कोई उनका इंतजार कर रही है. अब वो हसीना कौन है ये तो अमाल ही बता सकते हैं. 

Photo: Instagram @colorstv