13 Nov 2025
PHOTO: Instgram @neelamgiri_
भोजपुरी हसीना नीलम गिरी का बिग बॉस 19 से सफर खत्म हो चुका है. उन्होंने करीब दो महीने बिग बॉस के घर में गुजारे. वो जितने दिन शो में रहीं, फैन्स को एंटरटेन करती रहीं.
PHOTO: Instgram @neelamgiri_
बिग बॉस हाउस में उन्हें कई दफा अमाल मलिक से फ्लर्ट करते देखा. नीलम ने अमाल जैसे करोड़पति शख्स से शादी की ख्वाहिश भी जताई थी.
PHOTO: Instgram @neelamgiri_
वहीं अब उन्होंने अमाल संग लव एंगल पर चुप्पी तोड़ी है. Free Press Journal संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा तो फन ही था. अमाल इतना लकी नहीं है कि मैं उसके नसीब में रहूंगी.
PHOTO: Screengrab
'ऐसा वो सोचेगा तो वो उसकी गलतफहमी है और उसको इतना लकी मुझे बनाना भी नहीं है. मस्ती मजाक अलग चीज है.' नीलम आगे कहती हैं कि वो मेरा अच्छा दोस्त है.
PHOTO: Screengrab
नीलम ने अमाल के लिए कहा कि 'हम बाहर भी मिलेंगे, तो मैं ऐसे ही रहूंगी. जैसे मैं उसके घर में रही हूं.'
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस हाउस में नीलम ने अमाल के लिए कहा था कि वो उन जैसे लड़के से शादी करना चाहेंगी, क्योंकि उनके पास पैसा और फेम दोनों है. वो अच्छे परिवार से भी आते हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
शो से बाहर आते ही नीलम अपनी बात से पलट गईं. अमाल के लिए कह गए उनके शब्द बताते हैं कि वो थोड़ा गुरूर में हैं. या फिर वो शो में दिखने के लिए अमाल संग फ्लर्ट कर रही थीं.
Video: Instagram @neelamgiri_