19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डिजाइनर बैकलेस सूट में अमिताभ की नातिन नव्या का एलिगेंट लुक, Photos
नव्या का एलिगेंट लुक
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को उनके शांत स्वभाव और सिंपल लुक्स के लिए जाना जाता है.
अपनी सादगी से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतने वालीं नव्या ने अपना नया लुक शेयर किया है.
नव्या ने डिजाइनर बैकलेस सूट पहने हुए अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. माथे पर छोटी-सी बिंदी लगाए वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अबू जानी और संदीप खोसला के बनाए कपड़ों में संडे बिताते हुए.'
यूजर्स नव्या नवेली नंदा के नए लुक को देख अपना दिल हार बैठे हैं. ये हम नहीं बल्कि यूजर्स उनकी फोटोज के कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'ये मुस्कुराती आंखें किसी को भी आपके प्यार में पागल कर सकती हैं.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'कहते हैं कुछ परफेक्ट नहीं होता, लेकिन आप हो.' एक और ने लिखा, 'आपकी बिंदी आपको और खूबसूरत बना रही है.'
नव्या नवेली नंदा को कुछ दिन पहले पिंक साड़ी पहने देखा गया था. उनका ये लुक भी काफी वायरल हुआ था.
नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं. उनके देसी लुक ने इंटरनेट को हिला दिया था.
ये भी देखें
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
700 करोड़ के पार 'धुरंधर', सक्सेस के बीच पत्नी संग वेकेशन पर रणवीर, चहकती दिखीं दीपिका