9 SEPT 2025
Photo: Instagram @navyananda
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की. इंस्टा पर नव्या ने इवेंट की फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या ने कैलिफोर्निया स्थित एपल के आइकॉनिक हेडक्वार्टर क्यूपर्टिनो में एक इवेंट अटेंड किया था. यहां पर वो टिम कुक से मिलीं.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या तस्वीरों में टिम कुक संग इंटरैक्ट करती दिखीं. इस इवेंट में फेमस सिंगर अरमान मलिक भी नजर आए. उन्होंने भी टिम संग फोटो क्लिक कराई.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या ने तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर करते हुए बताया कि एपल के हेडक्वॉर्टर में ये उनका पहला दिन था. इस खास दिन की झलक भी उन्होंने दिखाई.
Photo: Instagram @navyananda
उनकी फोटो पर मां श्वेता बच्चन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- क्या मजे हैं. साथ में ईविल आई इमोजी भी बनाया. यकीनन वो बेटी की उपलब्धियों से खुश हैं.
Photo: Instagram @navyananda
एक वीडियो नव्या ने पोस्ट की है जिसमें वो और अरमान मलिक सीईओ टिम कुक संग बात करते दिखे. फैंस ने इसे प्राउड मोमेंट कहा है.
Photo: Instagram @navyananda
इवेंट की झलक भी नव्या ने दिखाई. स्टारकिड यहां सिंपल लुक में पहुंची थीं. नव्या ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी की थी.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या की बात करें तो वो बॉलीवुड में नहीं आना चाहती हैं. वो पेशे से एंटरप्रन्योर हैं. पिछले साल नव्या ने IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया था.
Photo: Instagram @navyananda