शादी के 12 साल बाद पिता बना फेमस सिंगर, घर आई नन्हीं राजकुमारी, दिखाई पहली झलक

1 Sep 2025

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

मशहूर सूफी सिंगर हंस राज हंस के घर खुशियों ने दस्तक दी है. दरअसल उनके बेटे और पंजाबी सिंगर नवराज हंस पिता बन गए हैं. सिंगर के घर बेटी का जन्म हुआ है.

12 साल बाद पिता बने नवराज 

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

जानकारी के मुताबिक नवराज हंस और अजीत कौर मेहंदी शादी के 12 साल बाद एक बच्ची के माता-पिता बने. बेटी के जन्म के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

सिंगर नवराज ने यह खुशखबरी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके फैंस को दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं पापा बन गया. मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है.'

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सिंगर ने कहा, 'अब जब उनकी बेटी उनके पास है, तो वह उनकी 'शीर' है.  लड़के और लड़की में ज्यादा फर्क नहीं होता, लेकिन मेरे दिल की इच्छा थी कि मुझे एक बेटी हो. अब मुझे पिता बनने की जिम्मेदारी का एहसास है.'

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

सिंगर ने अपनी पत्नी अजीत का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, 'अजीत की डिलीवरी नॉर्मल रही वो अब स्वस्थ हैं. हॉस्पिटल से छु्ट्टी दे दी गई है.'

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

पत्नी अजीत के प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए सिंगर ने बताया कि हम दोनों ने साथ में इस दौर को जीया है. मैं उस समय घर पर नहीं था, जब मुझे ये गुड न्यूज दी गई. यह हम दोनों के लिए बहुत बड़ी खबर थी.'

Photo: Instagram/@Ajitmehndi

बता दें कि  नवराज हंस एक मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. वे दिग्गज गायक हंस राज हंस के बेटे हैं. वहीं अजीत कौर मेहंदी मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी की बेटी हैं और इस तरह नवराज हंस दलेर मेहंदी के दामाद हैं.

Photo: Instagram/@Ajitmehndi