6 साल बाद कपिल के शो में लौटे सिद्धू, अर्चना से ज्यादा मिल रही फीस? इतना है अंतर

16 JUNE 2025

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जल्द स्ट्रीम होने वाला है. सीजन 3 स्पेशल होने वाला है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू शो में लौटे हैं. !

सिद्धू-अर्चना की फीस कितनी?

इस बार कपिल के कॉमेडी शो में दो सेलेब्रिटी जज होंगे. सिद्धू के अलावा अर्चना पूरन सिंह भी जज की कुर्सी पर बैठेंगी.

सिद्धू 6 साल बाद कॉमेडी शो में लौटे हैं. प्रोमो वीडियो में उनके शो में आने की अनाउंसमेंट होने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कमबैक करने पर मेकर्स ने सिद्धू को मोटी फीस दी है. अर्चना और उनकी फीस में बड़ा अंतर है.

Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना को एक एपिसोड के 10-12 लाख रुपये दिए जाएंगे. हालांकि फीस को लेकर ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा गया है.

वहीं सिद्धू की फीस को लेकर फिल्मीबीट की रिपोर्ट है कि वो एक एपिसोड के 30-40 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.

दोनों जजों की फीस में काफी बड़ा अंतर है. सिद्धू की फीस अर्चना की रकम से तीन गुना ज्यादा है. दोनों को साथ में को-जज करते देखना एक्साइटिंग होगा.

कॉमेडी शो में इस बार कई खास मेहमान आने वाले हैं. सलमान खान भी कॉमेडी शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. कई क्रिकेटर्स भी शो में दिखेंगे.