5 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
मलाइका अरोड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट जज कर रहे हैं. शो पर मलाइका और सिद्धू को अकसर मस्ती के मूड में देखा जाता है.
PHOTO: Screengrab
शो के नए प्रोमो में एक बार फिर उन्हें मस्ती-मजाक करते देखा गया. मलाइका, सिद्धू से कहती हैं कि आप गाइए मैं डांस करूंगी.
PHOTO: Screengrab
सिद्धू कहते हैं कि जहां मलाइका मैम हैं. वहां सिद्धू की ना कैसे हो सकती है. इसके बाद स्टेज पर जाते ही गाना गाने लगते हैं.
PHOTO: Screengrab
सिद्धू ने मलाइका के लिए आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे गाना गाया. सिद्धू गा रहे थे और मलाइका उनके साथ मग्न होकर डांस कर रही थीं.
PHOTO: Screengrab
वहीं शो के तीसरे जज शान दोनों की परफॉर्मेंस एंजॉय कर रहे थे. इतने में सिद्धू की वाइफ नवजोत कौर सिद्धू वहां पहुंच जाती हैं.
PHOTO: Screengrab
पत्नी को देखकर सिद्धू हक्के-बक्के रह जाते हैं. वो माफी मांगते हैं और मलाइका को छोड़कर अपनी सीट की ओर भागते हैं.
PHOTO: Screengrab
मलाइका, सिद्धू और उनकी वाइफ नवजोत को स्टेज पर एकसाथ देखना फैन्स के लिए मजेदार रहा. प्रोमो के बाद फैन्स अब पूरा एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
Video: Instagram @sonytvofficial