रियलिटी शो में रो पड़े नवजोत सिंह सिद्धू, स्ट्रगल-परिवार का दर्द देख निकले आंसू, Video

24 OCT 2025

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

नवजोत सिंह सिद्धू के ठहाकों की गूंज कपिल शर्मा शो में कई बार हमने सुनी है. इन दिनों वो इंडियाज गॉट टैलेंट में दिख रहे हैं.

इमोशनल हुए सिद्धू

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

शो में सिद्धू के साथ शान और मलाइका अरोड़ा जज की कुर्सी पर बैठते हैं. कंटेस्टेंट्स के स्टंट्स देख वे दंग रह जाते हैं.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सिद्धू को पहली बार इमोशनल होते हुए देखा गया है.

Photo: Instagram @sonytvofficial

एक कंटेस्टेंट ने आर्ट के जरिए सिद्धू की जर्नी को डिफाइन किया है. उनकी लव लाइफ से लेकर स्पोर्ट्स, कॉमेडी और राजनीति की झलक दिखाई गई है.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

पत्नी के कैंसर से स्ट्रगल करने की कहानी को भी पिक्चराइज किया गया है. ये सब देखकर सिद्धू इमोशनल हो जाते हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

सिद्धू इस आर्ट को देखकर अपनी फाीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाए. वो अपने आंसुओं को पोछते हुए दिखे. शान ने इस एक्ट को सलाम किया.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

सिद्धू की जर्नी को डिफाइन करते हुए वीडियो में कहा गया है- जब भी जिंदगी ने चुनौतियों के यॉर्कर डाले, सिद्धू जी ने छक्का मारकर उन चुनौतियों को स्टेडियम से बाहर भगाया.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu

बात करें इंडियाज गॉट टैलेंट की तो, शो को जनता का अपार प्यार मिल रहा है. देशभर से आए हर उम्र के लोगों का टैलेंट लोगों को हैरान कर रहा है.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu