देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड को पाने का सपना फिल्म इंडस्ट्री का हर कलाकार देखता है. मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड कि सेरेमनी हुई.
सेरेमनी में सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में विजेताओं को क्या-क्या मिलता है? उनकी प्राइज मनी कितनी होती है?
नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं को दो कैटेगरी में रखा जाता है. इसके हिसाब से ही उन्हें प्राइज मनी और खिताब दिया जाता है. ये दो कैटेगरी हैं- स्वर्ण कमल और रजत कमल. स्वर्ण कमल विजेता को ज्यादा प्राइज मनी मिलती है, जबकि रजत कमल विजेता को कम.
स्वर्ण कमल विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी की बात करें तो बेस्ट फीचर फिल्म के विजेता को 2.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं इंदिरा गांधी अवॉर्ड विजेता को 1 लाख 25 हजार रुपये मिलते हैं.
वहीं, बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म विजेता को 1.5 लाख रुपये और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के विजेता को 10 लाख रुपये मिलते हैं.
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित विजेता को प्राइज मनी के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र और शॉल भी दिया जाता है. इस बार ये सम्मान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को मिला है.
रजत कमल विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी की भी बात कर लेते हैं. इसमें नरगिस दत्त अवॉर्ड के विजेता को 1.5 लाख रुपये मिलते हैं.
वहीं सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म विजेता को 1.5 लाख रुपये और बेस्ट असमिया फिल्म विजेता को 1.5 लाख रुपये मिलते हैं.
इस कैटेगरी में बेस्ट फिल्म विजेता को 1 लाख रुपये, बेस्ट एक्टर विजेता को 50 हजार रुपये, बेस्ट एक्ट्रेस विजेता को 50 हजार रुपये, गैर फीचर फिल्म विजेता को 50 हजार से 75 हजार रुपये तक मिलते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं को ये अवॉर्ड कौन देता हैं तो बता दें कि देश के राष्ट्रपति सितारों को इससे सम्मानित करते हैं.
इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया हैं. सेरेमनी का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है.