5 NOV 2025
Photo: Instagram @natasastankovic__
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. तलाक और ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक फेमस मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. उन्होंने माहिका संग वेकेशन से रोमांटिक पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक गर्लफेंड माहिका को Kiss करते दिखे. उनके साथ खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते नजर आए.
Video: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक के रोमांस के चर्चों के बीच उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने भी अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस का ध्यान खींच लिया है.
Photo: Instagram @natasastankovic__
हार्दिक की लव स्टोरी से बेखबर नताशा ने रेत पर लेटे हुए अपनी कई किलर तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट बैकलेस ड्रेस में नताशा सुपर स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @natasastankovic__
लाइट मेकअप और हवा में उड़ते नताशा के ओपन हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
Photo: Instagram @natasastankovic__
नताशा ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पसंद का फूड एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Video: Instagram @natasastankovic__
नताशा काफी खुश और बिंदास लगीं. उन्हें देखकर इतना तो साफ है कि वो लाइफ में पुरानी यादों से मूव ऑन कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @natasastankovic__