मिस्ट्री मैन संग कोजी हुईं हार्दिक पंड्या की EX वाइफ? दिखी केमिस्ट्री, फैंस बोले- शादी कर लो...  

20 DEC 2025

Photo: Screengrab

हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद अपनी लाइफ को खुलकर जी रही हैं. 

मिस्ट्री मैन संग दिखीं नताशा

Photo: Screengrab

नताशा ने अब एक मिस्ट्री मैन संग अपना खास वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ वो चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं.  

Photo: Screengrab

वीडियो में देख सकते हैं कि मिस्ट्री मैन अपने हाथों से नताशा को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहा है. 

Video: Instagram @natasastankovic__

मिस्ट्री मैन संग मिलने वाली अटेंशन को एक्ट्रेस भी काफी एन्जॉय करती दिखीं. नताशा मिस्ट्री मैन के हाथों से खाना खाते हुए खुशी से झूमती नजर आईं. 

Photo: Screengrab

नताशा ने वीडियो पर लिखा- मेरे हाई स्टैंडर्स होने का कारण मेरा बेस्ट फ्रेंड है.

Photo: Screengrab

नताशा ने ये तो बता दिया कि वीडियो में उनके साथ नजर आ रहा शख्स उनके काफी क्लोज है.

Photo: Instagram @natasastankovic__

मिस्ट्री मैन संग नताशा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग नताशा को मिस्ट्री मैन संग शादी करने की सलाह दे रहे हैं.

Photo: Instagram @natasastankovic__

एक यूजर ने लिखा- शादी कर लो...ये केयरिंग है. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा बेस्ट फ्रेंड सभी को मिले. उर्फी जावेद ने भी दोनों के वीडियो पर रिएक्ट कर उन्हें क्यूट बताया है.

Photo: Instagram @natasastankovic__

नताशा स्टेनकोविक की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग शादी रचाई थी. कपल का एक बेटा भी है. मगर साल 2024 में उनका तलाक हो गया था. 

Photo: Instagram @natasastankovic__