बिग बॉस के घर में छाईं विदेशी हसीनाएं, लगाया ग्लैमर तड़का, कमाए करोड़ों

29 Aug 2025

PHOTO: Instagram @elliavrram

टेलीविजन के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 का शानदार आगाज हो चुका है. शो में पॉपुलर एक्ट्रेस-इंफ्लुएंसर ग्लैमर का तड़का लगाती दिख रही हैं.

बिग बॉस के घर में छाईं विदेशी हसीनाएं

PHOTO: Aaj Tak

इस सीजन 'वॉर 2' एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक भी फैन्स को अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाने आई हैं. नतालिया पोलैंड की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस अपनी टूटी-फूटी हिंदी और अदाओं से फैन्स को इंप्रेस कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @nataliajanoszek

ये पहली बार नहीं है जब सलमान के शो पर विदेशी एक्ट्रेस की एंट्री हुई है. उनसे पहले भी विदेशी हसीनाएं शो की महफिल जीतकर जा चुकी हैं.

PHOTO: Instagram @nataliajanoszek

सनी लियोनी को 'बिग बॉस 5' में देखा गया था. शो से उन्होंने दर्शकों और फिल्ममेकर महेश भट्ट पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. 2012 में उन्होंने 'जिस्म' फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई.

PHOTO: Instagram @sunnyleone

सोफिया हयात का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. सिंगर-एक्ट्रेस सोफिया 'बिग बॉस 7' में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. इसके बाद उन्हें 'मिडनाइट बीस्ट' और 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में देखा गया.

PHOTO: Instagram @thesofiahayat

नोरा फतेही कनाडाई डांसर-एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'बिग बॉस 9' में देखा गया था. शो में उनका सफर छोटा रहा. लेकिन शो से निकलने के बाद उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया और इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं. 

PHOTO: Instagram @norafatehi

क्लाउडिया सिएसला पोलैंड की रहने वाली हैं. क्लाउडिया ने 15 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 'बिग बॉस सीजन 3' में हिस्सा लिया था.

PHOTO: Instagram @claudiaciesla

कनाडाई-अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन 'बिग बॉस 4' में अपना दमखम दिखाने आई थीं. उन्होंने 3 दिन के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

PHOTO: Instagram @pamelaanderson

एली अवराम स्वीडिश-ग्रीक मूल की एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'बिग बॉस 7' में अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद वो कई हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दीं.

PHOTO: Instagram @elliavrram