24 Aug 2025
Photo: Instagram @nataliajanoszek
एक्ट्रेस नतालिया जानोस्जेक जल्द ही सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में नजर आने वाली है. चर्चां हो रही है कि वो शो का हिस्सा होंगी और घर में खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतती दिखेंगी.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
बता दें कि नतालिया हिंदी एक्ट्रेस हैं. पर इनका जन्म 15 जून, 1990 को पोलैंड के बिल्स्को-बियाला में हुआ था. फिल्म 'चिकन करी लॉ' से इन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
नतालिया फेस्टिवल ऑफ ग्लोब इंडिया परेड में ग्रैंड मार्शल थीं. इनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक नजर दौड़ाई जाए तो पता लगता है कि ये कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
कुछ समय पहले फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आई थीं. संजय दत्त, नाना पाटेकर और अक्षय कुमार समेत जैकलीन फर्नांडिस के साथ ये स्क्रीन शेयर करती दिखीं.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
सिर्फ इतना ही नहीं, नतालिया, आजकल 'मस्ती 4' की शूटिंग कर रही थीं. सलमान के शो में एंट्री लेने के लिए शायद ये अपने हिस्से का शूट पूरा कर चुकी हों.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
हालांकि, पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना संभव नहीं. नतालिया के 1.7 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स हैं. काफी लैविश लाइफ जीती नजर आती हैं.
Photo: Instagram @nataliajanoszek
अगर सलमान के शो में नतालिया की एंट्री होती है तो दर्शकों पर ये अपना जादू बिखेर पाने में सक्सेसफुल होती हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बता पाएगा.
Photo: Instagram @nataliajanoszek