एक्ट्रेस को बिजनेसमैन पति से मिली 10 करोड़ की लग्जरी कार! गाड़ी पर बैठ इतराईं, Photos

22 Nov 2025

Photo: Instagram @nargisfakhri

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस का 46वां जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा. 

एक्ट्रेस को मिली करोड़ों की कार

Photo: Instagram @nargisfakhri

दरअसल, नरगिस ने पिछले महीने 20 अक्टूबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. मगर पति से अब उन्हें बेहद कीमती और खास गिफ्ट मिला है.

Photo: Instagram @nargisfakhri

नरगिस को उनके बिजनेसमैन पति टोनी बेग ने बर्थडे गिफ्ट में उन्हें करोड़ों की लग्जरी कार रोल्स-रॉयस दी है. 

Photo: Instagram @nargisfakhri

नरगिस की ब्लू कलर की रोल्स-रॉयस की कीमत 10.3 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. हालांकि, हम प्राइज की पुष्टि नहीं करते हैं. 

Photo: Instagram @nargisfakhri

नरगिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई लग्जरी गाड़ी की तस्वीरें शेयर की हैं.

Photo: Instagram @nargisfakhri

एक्ट्रेस रेगिस्तान में अपनी गाड़ी पर बैठकर पोज देती दिखीं. रेड ड्रेस में नरगिस सुपर ग्लैमरस और सिजलिंग लगीं.

Photo: Instagram @nargisfakhri

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं अब सोच रही हूं कि मेरा 2026 का बर्थडे गिफ्ट क्या होगा? मुझे हैप्पी बर्थडे. नरगिस ने टोनी बेग को कैप्शन में टैग भी किया है.

Photo: Instagram @nargisfakhri

नरगिस की बात करें तो उन्होंने फरवरी 2025 में बॉयफ्रेंड टोनी बेग से कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित होटल में सीक्रेट वेडिंग की थी. एक्ट्रेस खुशहाल लाइफ जी रही हैं. 

Photo: Instagram @nargisfakhri