करोड़पति एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, फराह ने खोली पोल, बोलीं- बीवी के साथ खड़े हो...

31 Aug 2025

Photo: Instagram @Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से शादी कर ली है. हालांकि, इस बात की भनक नरगिस ने किसी को नहीं होने दी. 

पति संग पहली बार दिखीं नरगिस

Photo: Instagram @nargisfakhri

कैलिफोर्निया में दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की. शादी के कुछ समय बाद नरगिस इंडिया लौटीं और अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' का प्रमोशन करने लगीं.

Photo: Instagram @Yogen Shah

प्रमोशन के दौरान भी नरगिस ने किसी इंटरव्यू में अपनी शादी की बात नहीं की. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कोरियोग्राफर फराह खान ने उनकी पोल खोली.

Photo: Instagram @nargisfakhri

दरअसल, नरगिस अपने पति के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं. ऐसे में जब नरगिस ने एंट्री ली तो फराह खान वहां पहले से ही पैप्स को पोज दे रही थीं.

Photo: Instagram @nargisfakhri

दोनों की मुलाकात हुई और पीछे टोनी बेग आए. इतने में फराह ने कहा कि आओ, अपनी पत्नी के साथ खड़े होकर पोज दो. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @nargisfakhri

नरगिस और टोनी को साथ में देख फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि ये कपल भी बाकियों की तरह क्यूट तो है. बता दें कि नरगिस और टोनी ने असी साल फरवरी की महीने में शादी की थी. 

Photo: Instagram @nargisfakhri

टोनी पेशे से यूएस बेस्ड बिजनेसमैन हैं. तीन साल साथ बिताने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. दोनों दुबई में भी साथ में सेलिब्रेट करते दिखे थे. 

Photo: Instagram @nargisfakhri