सफेद दाढ़ी-हाथ में डफली लिए मांगी भीख, भीखारी बनी ये एक्ट्रेस कौन? बोली- पसंद है...

3 SEPT 2025

Photo: Instagram @narayanishastri

टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक शख्स दहलीज पर बैठे गाने गाते हुए भीख मांग रहा है. 

नारायणी का बदला हुलिया

Photo: Instagram @narayanishastri

शख्स के हाथ में डफली है, जिसे बजाते हुए वो गा रहा है- देखा है पहली बार, साजन की आंखो में प्यार.

Photo: Screengrab

वीडियो देखकर तो पहचानना सच में मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें ये कोई और नहीं बल्कि खुद नारायणी शास्त्री हैं. जो भेष बदलकर बैठी हैं. 

Photo: Instagram @narayanishastri

नारायणी ने नकली लंबे सफेद बाल और दाढ़ी लगाकर अपना हुलिया इस कदर बदला कि कोई उन्हें पहचान ही ना सके. 

Photo: Screengrab

भिखारी बनीं नारायणी के आगे एक बर्तन भी है, जिसमें कुछ सिक्के और नोट रखे हैं. वो कंबल बिछाकर बैठी हैं और मस्ती में गा रही हैं. 

Photo: Screengrab

नारायणी को ऐसा करना बहुत पसंद है, कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- मैं अपना प्रोफेशन कभी भी बदल सकती हूं. 

Photo: Instagram @narayanishastri

लेकिन सीरियसली कहूं तो- मुझे अपने काम के बारे में यही सबसे अच्छा लगता है. मैं कभी भी किसी के भी जैसी बन सकती हूं. 

Photo: Instagram @narayanishastri

नारायणी का ये अंदाज फैंस को भी खूब गुदगुदा रहा है. यूजर्स कमेंट कर उनके बदले अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं- बस कीजिए हंसते-हंसते पेट दर्द हो गया.

Photo: Instagram @narayanishastri

नारायणी शास्त्री फिलहाल नोयोनतारा शो में नजर आ रही हैं, जहां वो डबल रोल निभा रही हैं. इससे पहले वो पिया रंगरेज, आपकी नजरों ने जैसे हिट शोज कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @narayanishastri