9 Oct 2025
Photo: Instagram @nandishsandhu
टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. रश्मि देसाई से कुछ साल पहले तलाक के बाद दूसरी बार शादी करने को तैयार हैं.
Photo: Instagram @nandishsandhu
नंदिश अपना घर बसा रहे हैं. गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी के साथ नंदिश ने सगाई की अनाउंसमेंट की है. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Photo: Instagram @nandishsandhu
नंदिश ने कुछ तस्वीरें कविता के साथ शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते दिख रहे हैं. डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @nandishsandhu
नंदिश ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लू सूट पहना है. वहीं, कविता ऑरेंज लहंगे में नजर आ रही हैं. नंदिश ने कविता को 'पार्टनर' बताया है.
Photo: Instagram @nandishsandhu
नंदिश ने कैप्शन में लिखा- हेलो पार्टनर. इसके साथ अंगूठी, स्टार और हार्ट इमोजी भी बनाई है. आगे उन्होंने लिखा है कि क्या तुम शादी के लिए तैयार हो?
Photo: Instagram @nandishsandhu
फैन्स नंदिश और कविता को बधाइयां दे रहे हैं. उनका कहना है कि चलो, लाइफ में इन्हें आगे बढ़ना भी चाहिए. प्यार दूसरी बार हुआ है.
Photo: Instagram @nandishsandhu
एक फैन ने लिखा- जोड़ी को नजर न लगे. एक और फैन ने लिखा- तुम दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे हो. साथ ही काफी सारे फैन्स ने हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @nandishsandhu