घर आई 'नन्ही राजकुमारी', आशीर्वाद देने घर आए किन्नर, एक्टर की हुई पैसों को लेकर बहस!

25 Aug 2025

Photo: Instagram @nakuulmehta

टीवी का पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता कुछ दिनों पहले ही पिता बना है. घर नन्ही परी आई है, जिसका इन्होंने नाम रूमी रखा है. 

नकुल ने शेयर की पोस्ट

Photo: Instagram @nakuulmehta

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर एक्टर अपनी पत्नी जानकी को लेकर घर आए हैं. इसी बीच बेटी को ब्लेसिंग्स देने के लिए घर पर किन्नर आए. 

Photo: Instagram @nakuulmehta

किन्नरों के साथ नकुल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें न्यूबॉर्न बेटी और जानकी दोनों नजर आ रही हैं. नकुल भी काफी खुश दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram @nakuulmehta

एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि पैसों को लेकर हैवी बातचीत के बाद बेटी को ब्लेसिंग्स मिलीं. हम दोनों पार्टीज के बीच सेटलमेंट हुआ.

Photo: Instagram @nakuulmehta

कोई भी एमबीए का स्कूल आप में से किसी को भी लाइफ के इस पार्ट के लिए तैयार नहीं करता है. फोटो में नकुल की हंसी बता रही है कि आशीर्वाद मिलने के बाद वो बेहद खुश हुए.

Photo: Instagram @nakuulmehta

बता दें कि नकुल शादी के 13 साल बाद दूसरी बार पिता बने हैं. इससे पहले नकुल, एक बेटे के पिता थे, जिसका नाम सूफी रखा है.

Photo: Instagram @nakuulmehta

नकुल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट में लिखा था कि बेटा सूफी अपनी रूमी को पाकर बहुत खुश हैं. वो इनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. 

Photo: Instagram @nakuulmehta