4 DEC 2025
Photo: Instagram @sobhitad
समांथा रुथ प्रभु और एक्स हसबैंड नागा चैतन्या दोनों लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. समांथा ने डायरेक्टर राज निदिमारू से 1 दिसंबर को शादी रचाई.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
लेकिन क्या आप जानते हैं समांथा ने नागा की पहली वेडिंग एनिवर्सरी से 3 दिन पहले शादी रचाई है. नागा ने पिछले साल 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @sobhitad
आज शोभिता और नागा की शादी को 1 साल हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अनसीन वीडियो शेयर कर नागा पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @sobhitad
शोभिता ने वेडिंग वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनकी शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वो नागा के बिना अधूरा महसूस करती हैं.
Photo: Instagram @sobhitad
नागा उन्हें कंप्लीट करते हैं. वहीं नागा ने बताया कि अब शोभिता उनकी लाइफ में हैं, ये ख्याल सोचकर उन्हें कंफर्ट फील होता है. वो हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं.
Photo: Instagram @sobhitad
शोभिता ने पोस्ट में बताया वो पति नागा के साथ नयापन महसूस करती हैं. उन्हें मिसेज बने 1 साल पूरा हो गया है.
Photo: Instagram @sobhitad
वीडियो में शोभिता और नागा का एक दूसरे के लिए प्यार देख फैंस की आंखें नम हो रही हैं. उन्होंने कपल को बेस्ट जोड़ी बताया.
Photo: Instagram @sobhitad
समांथा-राज की शादी के बज के बीच शोभिता-नागा की वेडिंग एनिवर्सरी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स ने टाइमिंग को देख मजे भी लिए हैं.
Photo: Instagram @sobhitad